Thursday 26 May 2022

विश्व थायराइड दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी

25.05.2022

विश्व थायराइड दिवस

+

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों की जयंतियाँ एवं दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 25.05.2022  को गांधी महाविद्यालय, उरई में विश्व थायराइड दिवस पर एक गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया.


इस गोष्ठी में रक्षा अध्ययन विभाग की डॉ. ऋचा सिंह ने विस्तार से इस बीमारी के विभिन्न बिन्दुओं पर अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि किस तरह से हार्मोनल बदलाव के चलते इस बीमारी से व्यक्तियों को सामना करना पड़ता है. इस बीमारी का प्रभाव अब युवा वर्ग में भी दिखाई दे रहा है. इसका प्रमुख कारण बदलती जीवन-शैली है. इस बीमारी का एकमात्र इलाज चिकित्सक के परामर्श से ली जाने वाली दवाएं हैं.


हिंदी विभाग की डॉ. ऋचा पटैरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बीमारी के कई साइड इफेक्ट हैं. इसलिए इस बीमारी का लगातार इलाज करते रहने की आवश्यकता है. समय-समय पर जाँच करवाते हुए अपने चिकित्सक से परामर्श करते हुए दवाएं लेते रहनी चाहिए.


प्राचार्य डॉ. राकेश नारायण द्विवेदी का कहना था कि इस तरह के आयोजन से सभी को समुचित जानकारी मिलती है. जो लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं, वे अपना ध्यान रखें और अन्य लोग अपनी जीवन-शैली को इस तरह का बनायें जिससे वे इस बीमारी से बचे रहें.


ऑनलाइन गोष्ठी में डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. ममता अग्रवाल, संयोजक डॉ. कुमारेन्द्र सिंह सेंगर सहित मयंक, काजल, राहुल, सपना आदि कई विद्यार्थी उपस्थित रहे.











No comments:

Post a Comment