Sunday 5 June 2022

विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम : आजादी का अमृत महोत्सव

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों की जयंतियाँ एवं दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 05.06.2022  को गांधी महाविद्यालय, उरई में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘ऊर्जा का संरक्षण एवं प्राकृतिक स्त्रोत विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


विश्व पर्यावरण दिवस पर उपस्थित विद्यार्थियों को रचनात्मकता के द्वारा पर्यावरण सन्देश देने के लिए बीएड. विभाग के धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारे लिए आज अचानक से महत्त्वपूर्ण नहीं हो गया है. इसकी महत्ता सदैव से समाज के लिए रही है. आज इसके प्रति सबको सचेत करने की आवश्यकता इसलिए समझ आ रही है क्योंकि भौतिकतावादी मानसिकता के कारण इंसान प्रकृति का अंधाधुंध दोहन करने में लगा है.


विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति गंभीरता से सजग रहने के बारे में बताते हुए रंगकर्मी संतोष दीक्षित ने कहा कि हमारा रोजमर्रा का एक-एक कदम इस तरह का हो जिससे प्रकृति को नुकसान न पहुँचे. कोशिश यही रहनी चाहिए कि हम सभी जितनी आवश्यकता हो, उसी के अनुसार प्रकृति का उपभोग करें.


रंगकर्मी अमजद आलम विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश का, समाज का भविष्य हैं. आप लोग समाज को नुक्कड़ नाटकों, गीतों, सन्देश यात्राओं के द्वारा जागरूक कर सकते हैं. बहुत से नागरिक ऐसे हैं जो शिक्षित नहीं हैं. ऐसे में उनके लिए पढ़ना कठिन होता है मगर ये लोग भी नाटकों की, गीतों की भाषा समझ सकते हैं और पर्यावरण सन्देश को आगे बढ़ा सकते हैं.


कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, गीत और पोस्टर निर्माण के द्वारा पर्यावरण का सन्देश सार्थकता के साथ प्रसारित किया. कार्यक्रम में संयोजक डॉ. कुमारेन्द्र सिंह सेंगर के साथ-साथ बीएड. विभाग प्रभारी दलवीर सिंह, भूगोल विभाग प्रभारी डॉ. देवेन्द्र नाथ, अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. गोविन्द कुमार सुमन, रीतेश कुमार तथा शिवम. शुभांग, रामकुमार, विनीता, निकिता, उपासना आदि सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे.











No comments:

Post a Comment